Join our Telegram Channel for latest comics
बहुत दिनों बाद अशोक, सविता को बाहर घुमाने ले जाता है. पर उसका मैजिक शो देख कर शाम बिताने का फैसला सविता को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया पर वो खुश है इस बात से कि अशोक और वो साथ में समय बिताएंगे. शो का जादूगर मानवेंद्र भी टैलेंटेड होने के साथ ही हैंडसम आदमी भी है. अशोक के कहने पर सविता जादूगर के एक कारनामे के लिए राजी हो जाती है जिसमें वो उसे स्टेज से गायब करने वाला है. मानवेन्द्र उसे गायब तो कर देता है, पर अब सविता एक दूसरी दुनिया में है जिसमें बस जादूगर की इच्छा से ही आया जाया जा सकता है. सविता को ले कर आखिर क्या प्लान्स है उसके? पता करिये एपिसोड 126 में.